hi_tn/job/13/11.md

1.3 KiB

क्या तुम उसके माहात्म्य से भय न खाओगे? \q क्या उसका डर तुम्हारे मन में न समाएगा?

अय्यूब कह रहा है कि उन्‍हें परमेश्‍वर से डरना चाहीए। "उसकी महिमा तुम्‍हें भयभीत करेगी, और उसका भय तुम पर पड़ेगा!"

क्या उसका डर तुम्हारे मन में न समाएगा

"क्या तुम भयभीत नहीं होंगे।"

तुम्हारे स्मरणयोग्य नीतिवचन राख के समान हैं

"तुम्‍हारी यादगार बातें राख की तरह बेकार हैं"।

तुम्हारे गढ़ मिट्टी ही के ठहरे हैं

"तुम अपने पक्ष में जो भी कहते हो वह सब मिट्टी की दीवार की तरह बेकार है"

तुम्हारे गढ़

वे अपना बचाव करने के लिए क्या कहते हैं।