hi_tn/job/13/06.md

1.4 KiB

पीछले वचनों के अधार पे।

अय्यूब अपने दोस्तों से बात करना जारी रखता है।

मेरी विनती की बातों पर कान लगाओ

"सुनो मैं खुद के लिए क्या निवेदन करता हुं”।

क्या तुम परमेश्‍वर के निमित्त टेढ़ी बातें कहोगे...कपट से बोलोगे?

"तुम्‍हें लगता है कि तुम परमेंश्‍वर के लिए बोल रहे हो, लेकिन तुम बुरी बातें बोल रहे हों। तुम कपट से बोल रहे हो"

कपट से बोलोगे

“झुठ बोलते हो”

क्या तुम उसका...परमेश्‍वर के लिये मुकद्दमा चलाओगे

"तुम्‍हें लगता है कि तुम परमेंश्‍वर का पक्ष ले रहे हो। तुम्‍हें लगता है कि तुम अदालत में वकीलों की तरह परमेंश्‍वर के लिए बहस कर सकते हो"