hi_tn/job/12/07.md

1.3 KiB

पशुओं से तो पूछ...वर्णन करेंगी

“जानवरों, पक्षियों, पृथ्वी और मछलियों ने परमेश्वर को बेहतर समझा अय्यूब के मित्रों से।“

पशुओं से तो पूछ और वे तुझे सिखाएँगे

"लेकिन अगर तु जानवरों से पूछें, तो वे तुझे सिखाएंगे।"

आकाश के पक्षियों से, और वे तुझे बता देंगे

“यदि तू आकाश के पक्षियों से पूछें, तो वे तूझे बताएंगे।"

पृथ्वी पर ध्यान दे, तब उससे तुझे शिक्षा मिलेगी

“या यदि तू पृथ्वी से बात करे, तो यह तूझे सिखाएगी "

समुद्र की मछलियाँ भी तुझ से वर्णन करेंगी।

"और यदि तू समुद्र की मछलियों से पूछना चाहते हों, तो वे तुझ पर घोषित करेंगी।”