hi_tn/job/10/18.md

1.1 KiB

नहीं तो मैं वहीं प्राण छोड़ता

यहाँ गर्भ से बाहर दुनिया मे आने को दर्शाया गया है। कि“मुझे मेरी माँ के गर्भ से बाहर लाया गया”।

मेरा होना न होने के समान होता

किसी आत्मा को मार देने को दर्शाता है कि “मौत”।

और कोई मुझे देखने भी न पाता

यह अय्यूब के देखने को दर्शाता है कि जन्म के समय ही वह मर जाना चाहता था क्योकि इस से पहले कोई उसे देख लेता।

न होने

“रहते थे”।

पेट ही से कब्र को पहुँचाया जाता

“मेरे शारीर को ले जाया गया होता”।