hi_tn/job/10/17.md

895 B

तू मेरे सामने अपने नये-नये साक्षी ले आता है

परमेश्‍वर ने यहाँ अय्यूब की परेशानियो के बारे मे कहा है कि वे लोग जो उसके खिलाफ थे।

और मुझ पर अपना क्रोध बढ़ाता है

“क्रोध” को सशपष्ट रूप मे कहा जा सकता है। कि “और वह मेरे ऊपर बहुत क्रोधित था”।

मुझ पर सेना पर सेना चढ़ाई करती है

परमेश्‍वर ने अय्यूब के खिलाफ बहुत सारी परेशानिया एक सेना के रूप मे भेजी।