hi_tn/job/10/01.md

1.9 KiB

मेरा प्राण जीवित रहने से उकताता है

“मै जीने से थक गया हूँ”।

मैं स्वतंत्रता पूर्वक कुड़कुड़ाऊँगा

यहाँ शिकायत के बारे मे स्पष्ट रुप से कहा गया है कि अब मैं खुल कर बिना किसी भय के अपनी सारी शिकायतो को बताऊँगा।

मैं अपने मन की कड़वाहट के मारे बातें करूँगा

अब अय्यूब कड़वाहट से बोलता है कि “मेरा मन अब कड़वाहट से भर गया है।

क्या तुझे अंधेर करना, और दुष्टों की युक्ति को सफल करके अपने हाथों के बनाए हुए को निकम्मा जानना भला लगता है?

स्पष्ट रूप मै कहा जा सकता है कि यह अच्छा नही है कि तुम्हे मुझे सताना नही चाहिए और मेरे कामो हाथो के कामो को तुच्‍छ जाना है।

अपने हाथों के बनाए हुए

यहाँ हाथ परमेश्‍वर की हाथ से बनाने वाली शक्ति को दर्शाता है। कि तुमने मेरे लिए क्या बनाया है।

निकम्मा जानना भला लगता है?

इसका अर्थ “दुष्ट की योजनाऔ को बुलाना है।