hi_tn/job/09/16.md

1.1 KiB

वह आँधी चलाकर मुझे तोड़ डालता है

अय्यूब ने अपनी परेशानियो की तुलना परमेश्‍वर द्वारा भेजे गये एक तुफान से की है कि “उसने मुझे घायल अवस्था मे आँधी मे अकेले छोड़ दिया है”।

तोड़ डालता

“मजबूत”।

मेरी चोट पर चोट लगाता है

मुझे कई घाव देता है।

बिना कारण

हालाकि मेने उसे ऐसा करने का कारण नही दिया।

साँस भी लेने नहीं देता

इसका अर्थ है कि “साँसे”।

मुझे कड़वाहट से भरता है

अय्यूब दुख के साथ कहता है कि वह मुझे करवाहट भरे शब्दो के साथ भरता है।