hi_tn/job/09/07.md

1.7 KiB

वह तारों पर मुहर लगाता है

“जो सितारो को उदय से निकालता है”।

वह आकाशमण्डल को अकेला ही फैलाता है

परमेश्‍वर ने कहा कि मैने यह सब कुछ बिना किसी की मदद लिए बनाया है यह आकाश जैसे कि यह एक कपड़े की तरह फैल रहा है।

समुद्र की ऊँची-ऊँची लहरों पर चलता है

परमेश्‍वर समुद्र को शाँत करने के रुप मे बात कही है कि “वह तो समुद्र की लहरो को अपने पैर के नीचे रखता है।

सप्तर्षि, मृगशिरा और कचपचिया

यह तारामंड़ल का उल्लेख करता है कि जो तारो के समूह होते है वह आकाश मे विशेश प्रकार के होते है।

मृगशिरा

यह ग्रीक पोराणिक कथाओ का एक प्रसिद्ध शिकारी है।

कचपचिया

यह एक रोशनी देने वाले सितारो की तरह है जिसे हम नजदीक से देख सकते है।

नक्षत्रों

सितारो के समूह जो आकाश मे एक विशेष आकार के होते है।