hi_tn/job/08/21.md

971 B

वह तो तुझे हँसमुख करेगा; \q और तुझ से जयजयकार कराएगा

बिल्दाद अय्यूब को लगातार बोल रहा है कि “परमेश्‍वर फिर से तुम पर खुश होगा”।

तुझे हँसमुख करेगा

इस वाक्य मे परमेश्‍वर आपके होठो को खुशी की चीखो से भर देगा।

तेरे बैरी लज्जा का वस्त्र पहनेंगे, \q और दुष्टों का डेरा कहीं रहने न पाएगा

जो भक्ति करता हे वह आगे बढ़ जाकेगा और दुष्ट का निनाश हो जाएगा।

रहने न पाएगा

“पीछे नही होगा”।