hi_tn/job/07/19.md

1.2 KiB

तू कब तक मेरी ओर आँख लगाए रहेगा, और इतनी देर के लिये भी मुझे न छोड़ेगा कि मैं अपना थूक निगल लूँ?

यहाँ अय्यूब इन दो शब्दो का प्रयोग करता हुआ परमेश्‍वर को कहता है कि “मुझे तू दुख में अकेला छोडकर दूर से देख रहा है”।

हे मनुष्यों के ताकनेवाले, मैंने पाप तो किया होगा, तो मैंने तेरा क्या बिगाड़ा?

अय्यूब परमेश्‍वर से कहता है कि “मै पापी हूँ क्योकि तू मुझे नही देख रहा और तेरा ध्यान सिर्फ लोगो की ओर ही है।

यहाँ तक कि मैं अपने ऊपर आप ही बोझ हुआ…हूँ?

यहाँ तक कि अब मै अपने ऊपर ही बोझ बन कर बैठा… हूँ?