hi_tn/job/07/13.md

1.2 KiB

सामानय जानकारी:

लेखक इस में समानता का उपयोग है, दो अलग अलग बयानों का उपयोग अय्यूब ककी पीड़ा के लिए करता है।

मुझे खाट पर शान्ति मिलेगी, और बिछौने पर मेरा खेद कुछ हलका होगा

यहाँ अय्यूब को बिसतर पर शाँति महसूस नही हो रही।

तू मुझे घबरा देता

“आप” शब्द परमेवर को दर्शाता है जिस से अय्यूब परमेश्‍वर से शिकायत कर रहा है।

फांसी

गला दबा कर और साँस को रोकर की गयी हत्या।

जी फांसी को, और जीवन से मृत्यु

यहाँ अय्यूब हड्डियो से पूरे शारीरको दर्शाता है कि “मेरा यह शरीर“।