hi_tn/job/07/08.md

1.7 KiB

सामानय जानकारी:

लेखक इस में समानता का उपयोग है, दो अलग अलग बयानों का उपयोग करता है आय्यूब ने सोचा कि, मृत्यु के बाद वह लोग मुझे फिर से नही देखेगे।

जो मुझे अब देखता है उसे मैं फिर दिखाई न दूँगा

इस वाक्य मे शब्द परमेश्‍वर जोड़ा गया है कि आय्यूब परमेश्‍वर से कहता है कि जो आँख मुझे आज देख रही है वह फिर मुझे कभी ना देखेगी।

तेरी आँखें मेरी ओर होंगी परन्तु मैं न मिलूँगा

“जब तुम्हारी आँखे मुझे देखेगी तो तब मै तुमहे नही दिखुगा”।

जैसे बादल छटकर लोप हो जाता है, वैसे ही अधोलोक में उतरनेवाला फिर वहाँ से नहीं लौट सकता

अय्यूब बादलो को दर्शाते हुए मौत का वर्णन करता है कि “जैसे बादल गायब हो जाते है वह मर जाता है”।

जैसे बादल छटकर लोप हो जाता है

“वह एक बादल के रूप मे दूर हो जाता है”।