hi_tn/job/06/21.md

2.3 KiB

सामानय जानकारी:

इन आयतों में अय्यूब ने अपने दोस्तों को फटकारने और इस बात पर ज़ोर देने के लिए चार सवाल खड़े किए हैं कि उसने उनमें से किसी से भी मदद नहीं माँगी।

फिर अब

आय्‍यूब इस वाक्य मे कहानी के नये और महत्तवपूर्ण हिस्से के बारे कहता है कि उसने क्या कहा।

अब तुम भी कुछ न रहे

अब तुम मेरे मित्र नही हो।

तुम डर गए

यहाँ एक नयी जानकारी दी गयी है कि मेरा मित्र डर गया है मेरी मुश्‍किले देख कर किस प्रकार परमेश्‍वर ने मुझे दंडित किया है।

क्या मैंने तुम से कहा था, ‘मुझे कुछ दो?

“मै यह नही जानता कि उसने तुमसे क्या कहा है”।

अपनी सम्पत्ति में से मेरे लिये कुछ दो?

“मै तुम्हे धन देने के लिए नही कह रहा हूँ”।

मुझे सतानेवाले के हाथ से बचाओ?

आय्यूब यहाँ बहुत ही ताकत के साथ कह रहा है “मेरे सताने वाले को मै यह नही कहना चाहता कि मुजे छोड़ दो”।

उपद्रव करनेवालों के वश से छुड़ा लो?

यहाँ “छुड़ाने वाला हाथ आय्यूब की शक्ति को दर्शाता है कि “तुमने कहा था कि मै तुम्हे इस दुख भरि स्थिति मे छोड़ कर नही जाऊगा”।

उपद्रव

“मुझे छुड़ाओ”।