hi_tn/job/05/26.md

1.2 KiB

जैसे पूलियों का ढेर समय पर

आप एक बहुत ही बड़ी उम्र में मर जाएगा।

जैसे पूलियों का ढेर समय पर खलिहान में रखा जाता है, \q वैसे ही तू पूरी अवस्था का होकर कब्र को पहुँचेगा

एलीपज आय्‍यूब की मोत के समय दुख से मुस्कराता है कि जिस प्रकार सही समय पर अनाज काटा जाता है, उसी प्रकार जब आपका सही समय होगा तो तुम मर जाओगे।

देख, हमने खोज खोजकर ऐसा ही पाया है; \q इसे तू सुन, और अपने लाभ के लिये ध्यान में रख।”

यहाँ आय्यूब एलीपज से मित्र देखते हुए कहते है कि हमने सोचा है और देका भी।