hi_tn/job/05/17.md

1.6 KiB

सामानय जानकारी:

लेखक ने जिस प्रकार 18 और 19 आयतो को स्पष्ट रूप से समझाया गया है कि परमेश्‍वर पीड़ित लोगो की सहायता करता है।

परमेश्‍वर ताड़ना…ताड़ना को तुच्छ मत जान

परमेश्‍वर माता-पिता कि तरह अपने बच्चो को ताड़ता है।

धन्य

अनुगृहीत

ताड़ना को तुच्छ मत जान

“ठुकराना मत”।

तुच्छ

“अनुशासन”।

क्योंकि वही घायल करता, और वही पट्टी भी बाँधता है; \q वही मारता है, और वही अपने हाथों से चंगा भी करता है

वह गाँव देता है कुचलता है और ठीक भी वही करता है।

अपने हाथों से चंगा

यहाँ “उसके हाथ” परमेश्‍वर को दर्शाते है।

वह तुझे छः विपत्तियों से छुड़ाएगा*; वरन् \q सात से भी तेरी कुछ हानि न होने पाएगी

वह तुम्हें बार-बार मुसीबत से बचाएगा और शैतान तुम्हे छूँ भी ना पाएगा।