hi_tn/job/03/25.md

860 B

जिस डरावनी बात से मैं डरता हूँ, वही मुझ पर आ पड़ती है, और जिस बात से मैं भय खाता हूँ वही मुझ पर आ जाती है

इन दोनो वाक्यो का एक समान अर्थ है कि “क्या मै नही जानता मुझ पर क्या कष्ट है”।

मुझे न तो चैन, न शान्ति, न विश्राम मिलता है

मै बहुत चिंतित हूँ

परन्तु दुःख ही दुःख आता है

आय्यूब दुख की स्थिति मे कहता है कि “मेरे ऊपर कष्ट और पीड़ा है”।