hi_tn/job/03/13.md

1.2 KiB

ऐसा न होता तो मैं चुपचाप पड़ा रहता, मैं सोता रहता और विश्राम करता

आय्यूब के इन दोनो वाक्यो का एक ही अर्थ है कि मै जन्म लेते समय मर क्यो नही गया।

मैं चुपचाप पड़ा रहता

आय्यूब यहाँ यह सोचता है कि मुझे वहाँ चुपचाप झूठ बोल देना चाहिए था।

चुपचाप पड़ा रहता

“चुपचाप वहाँ शाँती से सो जाता”।

और विश्राम करता

यहाँ शब्द “विश्राम“ का अर्थ यह है कि शाँति से सो जाना पर आय्यूब को इस दुख के बारे मे बिल्कुल भी पता नही था।

पृथ्वी के उन राजाओं और मंत्रियों के साथ होता

“राजाओ के साथ उनको सलाह देने वाले”।