hi_tn/job/02/12.md

1006 B

उन्होंने दूर से आँख उठाकर

उन्होने उसकी तरफ देखा।

उसे न पहचान सके

इसका अर्थ यह है कि जब उन्होने आय्यूब को पहचान ना सके इतनी दूर से वह बहुत दुख मे था जिसकि वजह से उसकी दशा खराब हो गयी थी और फिर उन्होने उसे मुशकिल से पहचान लिया था।

तब चिल्लाकर रो उठे

“वे ऊँची आवाज मे रोने लगे”।

अपना बागा फाड़ा

“यह एक शोकका संकेत था”।

आकाश की और धूलि उड़ाकर अपने-अपने सिर पर डाली

“यह एक शोकका संकेत था”।