hi_tn/jhn/06/10.md

1.2 KiB

बैठा दो

"बैठा दो" आपकी भाषा में भोजन करने के लिए बैठने का शब्द काम में लें।

(उस जगह बहुत घास थी)

मनुष्यों के बैठने के लिए वह एक सुविधाजनक स्थान था

लोग .... पुरूष

जनसमूह

संख्या लगभग पांच हजार थी

जनसमूह में संभवतः स्त्रियां और बच्चे भी थे , परन्तु गणना केवल पुरूषों की है।

धन्यवाद करके

यीशु परमेश्वर से प्रार्थना करके रोटी और मछलियों के लिए उसे धन्यवाद दे रहा है।

बैठने वालों में बांट दीं।

यीशु ने रोटियाँ और मछलियाँ तोड़ी और अपने शिष्यों को दे दीं कि वे उन्हें लोगों में बांट दें।