hi_tn/jhn/03/03.md

1.3 KiB

सच-सच हूँ।

उसका अनुवाद वैसे ही करें जैसे में किया है।

नये सिरे से जन्में

"स्वर्ग से जन्म ले" या "परमेश्वर से जन्म ले"

मनुष्य जब बूढ़ा हो गया तो कैसे जन्म ले सकता है?

उसने इस प्रश्न द्वारा इसकी असंभावना पर बल दिया था। वैकल्पिक अनुवाद, "मनुष्य वृद्धावस्था में फिर से जन्म कभी नहीं ले सकता है।"

क्या वह अपनी माता के गर्भ में दूसरी बार फिर से जन्म ले सकता है?

"वह निश्चय ही अपनी माता के गर्भ में प्रवेश नहीं कर सकता"।

दूसरी बार

"फिर से" या "पुनः"

गर्भ

स्त्री गर्भ के शरीर में भ्रूण विकास का स्थानं वैकल्पिक अनुवाद, "पेट"