hi_tn/jer/50/01.md

995 B

यिर्मयाह के द्वारा।

"यिर्मयाह के काम के द्वारा"।

सुनाओ......,सुनाओ।

इस वाक्या का दोहराना आज्ञा के महत्व पर जोर देती है।

बेल का मुँह काला हो गया, मरोदक* विस्मित हो गया। बाबेल की प्रतिमाएँ लज्जित हुई और उसकी बेडौल मूरतें विस्मित हो गई।

इस वाक्‍य का एक ही मतलब है और जोर देना चाहिए कि यहोवा ने बाबेल के देवताओं को अपमानित किया है।

बेल......मरोदक।

बाबेल के मुख्य देवता के लिए ये दो नाम हैं।