hi_tn/jer/49/12.md

1.0 KiB

सामान्य जानकारी।

यहोवा ने जारी रखा कि एदोम का क्या होगा।

देखो।

अत; "देखो, सुनो, या ध्यान दो"।

उनको तो पीना पड़ेगा।

अत; "सजा का अनुभव करें।

फिर क्या तू किसी प्रकार से निर्दोष ठहरकर बच जाएगा ?

अत; निश्चित रूप से, तुम्‍हे इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि आप अपने पापों के लिए व्यक्तिगत रूप से मेरी सजा का अनुभव करेंगे।

तू.....,तुझे।

शब्द "तू" और "तुझे" एदोम को दर्शाता हैं।

यहोवा की यह वाणी है।

यहोवा ने यह वचन बोले है।