hi_tn/jer/49/01.md

1.0 KiB

“क्या इस्राएल के पुत्र नहीं हैं? क्या उसका कोई वारिस नहीं रहा? फिर मल्काम क्यों गाद के देश का अधिकारी हुआ? और उसकी प्रजा क्यों उसके नगरों में बसने पाई है?

अत; इस्राएल की भूमि को विरासत में लेने के लिए बहुत सारे इस्राएली हैं। जो लोग झूठी मूर्ति, मोलेक की पूजा करते हैं, उन्हें गाद में नहीं रहना चाहिए।

तो देखो।

अत; देखो और सुनो।

ऐसे दिन आनेवाले हैं।

वास्‍तव में।

यहोवा का यही वचन है।

यहोवा ने यह वचन बोले है।