hi_tn/jer/48/11.md

1.6 KiB

मोआब बचपन ही से सुखी है।

यहाँ "वह" मोआब के पूरे देश को दर्शाता है।

वह एक बर्तन से दूसरे बर्तन में उण्डेला नहीं गया और न बँधुआई में गया।

"वह" शब्द मोआब का देश है। मोआब के देश की तुलना शराब से की जा रही है जो अपनी भूमि से निर्वासित नहीं हुई है।

इसलिए उसका स्वाद उसमें स्थिर है, और उसकी गन्ध ज्यों की त्यों बनी रहती है।

इन दोनों वाक्यां का मतलब एक ही है।

इस कारण ऐसे दिन आएँगे,।

ध्यान से सुनो क्योंकि जल्द ही"।

यहोवा की यह वाणी है,।

यहोवा ने कहा है।

वे उसको उण्डेलेंगे, और जिन घड़ों में वह रखा हुआ है, उनको खाली करके फोड़ डालेंगे।

ये दोनों वाक्य समान बातें कह रहे हैं और जोर देने के लिए संयुक्त हैं। ये दोनों मोआब देश के आगामी विनाश का उल्लेख करते हैं।