hi_tn/jer/39/17.md

1.3 KiB

सामान्य जानकारी।

यहोवा ने यिर्मयाह से बात करना जारी रखा।

उस समय।

यह उस दिन कोदर्शाता है जिस दिन बाबेलोनियो ने नगर को नष्ट करने के लिए यरूशलेम की दीवारों के माध्यम से तोड़ दिया।

यहोवा की यह वाणी है।

यहोवा ने यह वचन बोले है।

जिन मनुष्यों से तू भय खाता है, तू उनके वश में नहीं किया जाएगा।

अत: "जिन पुरुषों से तू डरते हैं वे तुम्‍हे नुकसान नहीं पहुंचाएंगे।

तू तलवार से न मरेगा।

अत; "कोई तुम्हें अपनी तलवार से नहीं मारेगा"।

यह इस कारण होगा, कि तूने मुझ पर भरोसा रखा है।

मुझ पर भरोसा करने से तुम्‍हारा प्रतिफल नही मारा जा रहा है।