hi_tn/jer/33/19.md

1.8 KiB

यहोवा का यह वचन पास पहुँचा।

अत; यहोवा ने यह वचन बोले।

मैंने दिन और रात के विषय में जो वाचा बाँधी...,.....जो वाचा मैंने अपने दास दाऊद के संग बाँधी है।

यहोवा अपनी वाचा की तुलना दाऊद से करता है जो कि दिन और रात का है। मनुष्य दिन-रात नहीं बदल सकता, इसलिए मनुष्य दाऊद के साथ परमेश्वर की वाचा नहीं बदल सकता।

तेरे वंश की गद्दी पर विराजनेवाले।

उसे दिए गए राज्य पर शासन करने के लिए।

जैसा आकाश की सेना की गिनती और समुद्र के रेतकणों का परिमाण नहीं हो सकता है उसी प्रकार मैं अपने दास दाऊद के वंश और अपने सेवक लेवियों को बढ़ाकर अनगिनत कर दूँगा।

“जैसे कोई आकाश में तारे और समुद्र के किनारे रेत की गिनती नहीं कर सकता, उसी तरह कोई भी दाऊद और लेवी के वंशजों की गिनती करने में सक्षम नहीं होगा जो यहोवा की सेवा करते हैं।“