hi_tn/jer/29/12.md

1.1 KiB

सामान्य जानकारी।

यहोवा इस बारे मे बोलना जारी रखता है कि इस्राइल के बन्‍धुओ का क्‍या होगा।

मुझ को पुकारोगे.....मुझसे प्रार्थना करोगे।

इन दो वाक्‍यो का एक ही मतलब है और एक ही बात पर जोर देते है कि यहोवा उनकी प्रार्थनाओं का उत्तर देगें। अत; मुझसे प्रार्थना करो।

मैं तुम्हारी सुनूँगा।

संकेत यह है कि यहोवा उन्हें वही देगा जो वे चाहते हैं।

बँधुआई से लौटा ले आऊँगा।

अत; "मैं फिर से तुम्‍हारे लिए चीजों को अच्छी तरह से जाने का कारण बनूंगा।