hi_tn/jer/26/18.md

2.0 KiB

कि सिय्योन जोतकर खेत बनाया जाएगा।

अत; सिय्योन नष्ट हो जाएगा।

भवनवाला पर्वत।

यह उस पर्वत को दर्शाता है जिस पर बवन बना हुआ है।

जंगली स्थान।

यह शब्‍द झाड़ियों या छोटे पेड़ों के समूहों को दर्शाता है जो एक साथ बढ़ते हैं।

यहूदा के राजा हिजकिय्याह ने या किसी यहूदी ने उसको कहीं मरवा डाला ?

अत; "हिजकिय्याह, यहूदा के राजा और यहूदा के लोगो ने मीका को मौत के घाट नही उतारा।।

क्या उस राजा ने यहोवा का भय न माना ओर उससे विनती न की तब यहोवा ने जो विपत्ति उन पर डालने के लिये कहा था, उसके विषय क्या वह न पछताया ?

अत; "वह यहोवा से डरते थे और यहोवा को करोध नही दिलाते थे ताकि यहोवा अपना मन उस विपत्ति के बारे में बदले जो वह भेजेगा।"

यहोवा का भय माना ।

अत; याहवे का करोध कम हुआ

ऐसा करके हम अपने प्राणों की बड़ी हानि करेंगे।

अत; “अगर हम यिर्मयाह को मार डालेगे तो हम अपने आप को बहुत बुराई लाएगे।“