hi_tn/jer/26/07.md

1.5 KiB

यहोवा के भवन।

देवालय।

सब साधारण लोगों ने यह कहकर,“निश्चय तुझे प्राणदण्ड मिलेगा।

संभावित अर्थ हैं। 1) लोगो ने झूठी शांति के झुठ पर विश्‍वास करना चुना और सच्‍च्‍ई का सामना नही करना चाहते थे। “या” 2) लोगों का मानना था कि अन्य भविष्यद्वक्ता शांति की घोषणा करते हैं और यिर्मयाह को एक झूठे भविष्यद्वक्ता के रूप में देखते हैं जिन्हें लोगों को भटकाने के लिए पत्थरबाजी करनी चाहिए।

तूने क्यों यहोवा के नाम से यह भविष्यद्वाणी की ‘यह भवन शीलो के समान उजाड़ हो जाएगा*, और यह नगर ऐसा उजड़ेगा कि उसमें कोई न रह जाएगा’?

अत; तुम्‍हे यहोवा के नाम के बारे में भविष्यवाणी नहीं करनी चाहिए थी कि उसका मंदिर नष्ट हो जाएगा।