hi_tn/jer/25/34.md

1.2 KiB

चरवाहों।

यह वाक्‍य इस्राएल के अगुएं को दर्शाता है।

राख में लौटो।

यह दुख, शोक या संकट का संकेत है।

होने के दिन

तुम्‍हारे समय के लिए “या” समय तुम्‍हारे लिए।

मैं मनोहर बर्तन के समान तुम्हारा सत्यानाश करूँगा।

अत; तुम आसानी से नष्ट हो जायोगे।

उस समय न तो चरवाहों के भागने के लिये कोई स्थान रहेगा।

इस फैसले या विनाश से बचने के लिए कोई छिपने का स्‍थान नही होगा।

यहोवा उनकी चराई को नाश करेगा,।

परमेश्‍वर का फैसला दोनो अगुएंयो और लोगो पर है, किसी को भी नही छोडा जाएगा।