hi_tn/jer/25/17.md

1.1 KiB

सामान्य जानकारी।

यह वाक्‍यांश यहोवा के प्रकोप के कटोरे के उढ़ेले जाने के उपनाम को जारी रखता है।

उन सब जातियों को जिनके पास यहोवा ने मुझे भेजा, पिला दिया।

मद्य के प्‍याले से पीने की क्रिया परमेश्‍वर के फैसले का प्रतीक है।

ताकि उनका देश उजाड़ हो जाए।

अत; उन्‍हे नाश करने के लिए।

ताली और श्राप।

अत; नफरत करना या शापित होना।

जैसा आजकल होता है।

वहा स्पष्ट रूप से समय का अंतराल था जब यह लिखा गया था और जब वास्‍तव मे ऐसा हुआ था।