hi_tn/jer/25/12.md

1.3 KiB

बीत चुकें

अत; जब उनकी सजा पूरी हो जाएगी।

सदा के लिये उजाड़ दूँगा।

परमेश्‍वर बाबेल को जंगल की तरह उजाड़ में बदलने की कसम खाता है।

उनसे अपनी सेवा कराएँगे; और मैं उनको उनकी करनी का फल भुगतवाऊँगा।

परमेश्‍वर उन्‍हे उसी सजा को देने का कारण बनेगा जैसे उन्‍होने उन देशो को दी थी। जिन्‍हे उन्‍होने जीता था।

मैं उनको उनकी करनी का फल भुगतवाऊँगा।

यह दो वाक्‍य मूल रूप से एक ही बात पर जोर देता है। कि यहोवा उन सभी बातो का जिक्र कर रहे है जो उन्‍होने बहूत से देशो के लिए की है। अत; वह सब कुछ जो उन्‍होने किया है।