hi_tn/jer/24/08.md

1.4 KiB

“परन्तु जैसे निकम्मे अंजीर, निकम्मे होने के कारण खाए नहीं जाते।

यह वाक्‍यांश बुरे अंजीर की तुलना बुरे लोगों से करता है।खराब अंजीर जिसे खाया नही जा सकता है और बेकार है बुरे लोग यहोवा के वचन का पालन नही करते है। और वे बेकार है।

में मारे-मारे फिरते हुए दुःख भोगते रहेंगे।

यहोव यरूशलेम के लोगो पर आने वाले फैसले की तुलना कुछ इस तरह से करता है कि उसे देखते ही दूसरे डर जाएंगे।

मैं उनमें तलवार चलाऊँगा, और अकाल और मरी फैलाऊँगा,।

अत; मै उन्‍हे युद्ध, अकाल और बीमारियों से मारूंगा।

मैं उनमें तलवार चलाऊँगा।

अत; "मैं दुश्मन सेनाओं को भेजूंगा।