hi_tn/jer/23/25.md

814 B

जो भविष्यद्वक्ता झूठमूठ भविष्यद्वाणी करते और अपने मन ही के छल के भविष्यद्वक्ता हैं, यह बात कब तक उनके मन में समाई रहेगी?

अत; यह जारी नही होनी चाहिए की भविष्यद्वक्ताओं ने झुठी भविष्यद्वाणी की जो उन्‍होने खुद बनाई है।

लोगों के पुरखा मेरा नाम भूलकर..... बाल का नाम लेने लगे थे।

मेरे बजाय मेरे लोग बाल की पूजा करते है।