hi_tn/jer/23/11.md

1.0 KiB

सामान्य जानकारी।

बोलनेवाला यिर्मयाह से यहोवा मे बदल जाता है।

याजक भक्तिहीन हो गए हैं।

अत; याजक पापी है।

अपने भवन में।

यहाँ यहोवा के भवन की तुलना एक घर से की जा रही है।जहाँ यहोवा को अपने लोगो के बीच रहने के लिए कहा था।

यहोवा की यही वाणी है।

यहोवा ने क्या घोषणा की है। “या” यहोवा ने क्‍या कहा है।

उनका मार्ग अंधेरा और फिसलन वाला होगा।

अत; “खतरनाक"।

वर्ष में उन पर विपत्ति डालूँगा।

अत; "जब उनकी सजा का समय आता है"।