hi_tn/jer/23/05.md

1.8 KiB

ऐसे दिन आते हैं।

यहां भविष्य के समय के बारे मे बात की जाती है यदि यह वक्ता या सुननेवाला की ओर आने वाली वस्‍तु थी। अत; ऐसा समय होगा।

“यहोवा की यह भी वाणी है।

यहोवा ने क्‍या घोषित किया है” या “ यहोवा ने क्‍या कहा है।

एक धर्मी कुल।

एक भविष्य के राजा दाऊद के वंशज की बात की जाती है जैसे कि वह एक पेड पर उगाई गई एक शाखा हो।“ धर्मीयो का वंश”

एक धर्मी कुल।

कुछ आधुनिक संसकरन अनुवाद करते है “सिंहाशन के योग्‍या वारिस”

अपने देश में न्याय और धार्मिकता से प्रभुता करेगा।

अत; लोगो को धार्मिकता और न्याय‍ से कार्य करने के योग्‍य।

देश में

“देश के सबी लोगो के लिऐ”

उसके दिनों में यहूदी लोग बचे रहेंगे, और इस्राएली लोग निडर बसे रहेंगे।

इन दोनों वाक्यों के अर्थ समान हैं।

यहूदी लोग बचे रहेंगे,।

अत; वह यहूदा को उनके शत्रुओ से छुडाएगा।