hi_tn/jer/23/03.md

1.4 KiB

सामान्य जानकारी।

यहोवा ने अपनी भेडो के रूप मे इस्राएल के लोगो और चरवाहो के रूप मे इस्राएल के अगुएं के बारे मे बोलना जारी रखता है।

उन्हीं की भेड़शाला।

अत; जहां उनकी सभी जरूरतो को पूरा किया जाएगा।

इकट्ठा करूँगा, और वे फिर फूलें-फलेंगी।

शब्‍द “ इकट्ठा“ बताता है कि वे “फलदायी” कैसे होगे। “वे संख्या में बहुत बड़ जाऐंगे।“

और तब वे न तो फिर डरेंगी, न विस्मित होंगी।

यहां “ विस्मित“ शब्‍द का मतलब है कि किसी ने उन्‍हे डरने का कारण बनाया है और मूल रूप से “डर” डर का एक ही मतलब है। अत; कोइ भी अब मुझसे नही डरेगा।“

उनमें से कोई।

"मेरे लोगो में से कोई नही"।