hi_tn/jer/23/01.md

1.1 KiB

उन चरवाहों पर हाय जो मेरी चराई की भेड़-बकरियों* को तितर-बितर करते और नाश करते हैं।

यहोवा ने इस्राएल को अपने चराई के रूप मे,इस्राएल के लोगो को भेड के रूप में और उनके अगुएं के रूप में दर्शाता है।

यहोवा की यह वाणी है।

यहोवा ने यह कहा है।

मेरी भेड़-बकरियों की सुधि नहीं ली, वरन् उनको तितर-बितर किया।

इन दोनो वाक्‍यो का समान अर्थ है। दूसरा पहले मे विचार को मजबूत करता है।

तुम्हारे बुरे कामों का दण्ड दूँगा।

अत; बुराई का बदला लिया।