hi_tn/jer/22/01.md

1.8 KiB

‘हे दाऊद की गद्दी।

अत; “तुम्‍हारे सामने दाऊद की तरह राजा के समान शासन“

यहोवा का वचन सुन।

अत; “यहोवा के वचन पर ध्‍यान दो।“

तू अपने कर्मचारियों और अपनी प्रजा के लोगों।

अत; तू और तेरे सेवक और तेरे लोग जो उअपने देश में रहते है।

जो इन फाटकों से आया करते हैं।

यह राजा के महल का द्वार हैं अत; “ जो राजा से मिलने आते है ।

अंधेर करनेवाले के हाथ।

शब्‍द “ हाथ“ किसी व्‍यक्‍ति के बल और नियंत्रण को दर्शाता है।

उपद्रव मत करो।

किसी के साथ बुरा व्‍यवहार न करें।

अनाथ।

एक बच्‍चा जिसके माता- पिता नही है।

मत करो ..........निर्दोषों का लहू बहाओ।

अत; मत करो......,निर्दोष लोगो की हत्‍या।

इस स्थान में।

यह स्‍थान “यरूशलेम या पूरे यहूदा देश को दर्शाता है इसका मतलब यह नही है कि अन्‍य स्‍थानो पर लोगो की हत्‍या करना अच्‍छा है।