hi_tn/jer/20/05.md

1.7 KiB

मे उनके वश में कर दूँगा।

यहाँ "उसके" शब्द बाबेल के राजा को दर्शाता है।

सारे धन......, इसमें की कमाई और सब अनमोल वस्तुओं को।

यहोवा जोर के लिए एक ही मूल विचार को चार बार दोहराता है वह बाबेल इस्राएल की सारी सम्‍पति को छीन लेगा जिसमे राजा की संपत्ति भी शामिल है।

उस सब को उनके शत्रुओं के वश में कर दूँगा।

यहां “हाथ” अधिकार शब्‍द को दर्शाता है। अत; मै तुम्‍हारे शत्रुओं को इन चीजो पर अधिकार करने की अनुमति दूगां” या मै इन चीजो को तुम्‍हारे शत्रुओं को दे दूंगा।

उन मित्रों समेत जिनसे तूने झूठी भविष्यद्वाणी की, तू बाबेल में जाएगा और वहीं मरेगा, और वहीं तुझे और उन्हें भी मिट्टी दी जाएगी।

अत; वहाँ, लोग तुम्‍को और तुम्‍हारे सभी मित्रों को दफना कर देगे, जिनसे आप ने धोखेबाजी की भविषयवानी की थी।