hi_tn/jer/18/13.md

1.2 KiB

जाति-जाति से पूछ कि ऐसी बातें क्या कभी किसी के सुनने में आई है ?

"पृथ्वी पर कहीं भी किसी ने भी इस तरह की बात नहीं सुनी है।

इस्राएल की कुमारी।

“इस्राएल, जो पूरी तरह से परमेश्‍वर के प्रति समर्पित होने का दिखावा करता है"।

क्या लबानोन का हिम जो चट्टान पर से मैदान में बहता है बन्द हो सकता है?

“लेबनान की बर्फ स्पष्ट रूप से चट्टानी पहाड़ियों को कभी नहीं छोड़ती है"।

क्या वह ठण्डा जल जो दूर से बहता है कभी सूख सकता है?

अत : "कुछ भी कभी भी दूर से आने वाली उन पहाड़ी धाराओं को नष्ट नहीं कर सकता है।