hi_tn/jer/18/05.md

1.7 KiB

तब यहोवा का यह वचन मेरे पास पहुँचा।

यहोवा ने यह संदेश बोला ”या“ यहोवा ने यह वचन बोले।

इस कुम्हार के समान तुम्हारे साथ क्या मैं भी काम नहीं कर सकता?हे इस्राएल के घराने

"मुझे इस्राएल के घर के साथ काम करने की आग्‍या है, जैसे कुम्‍हार मिट्टी के साथ करत है”

यहोवा की यह वाणी है।

जो यहोवा ने यह कहा है।

देख।

"वास्तव मे।“

जैसा मिट्टी कुम्हार के हाथ में रहती है...., तुम भी मेरे हाथ में हो।

यह वाक्या दोहराता है कि पिछले वाक्या में उपमा के रूप में क्या निहित था।

मैं किसी विषय मे कहूँ।

"उदाहरण के लिए, मैं कुछ कह सकता हूं।“

उसे उखाड़ूँगा या ढा दूँगा अथवा नाश करूँगा।

ये दो वाक्‍य मूल रूप से एक ही बात पर जोर देते है कि परमेश्‍वर का निर्णय कितना विनाशकारी होगा।

पर डालने।

रोक" अत: "नहीं लाना"।