hi_tn/jer/17/12.md

1.8 KiB

हमारा पवित्र आराधनालय एक तेजोमय सिंहासन के समान है।

यिर्मयाह ने आराधनालय की तुलना एक “तेजोमय सिंहासन“ से की है क्‍योकि यहां वहां है यहां यहोवा रेहता है और प्रभूता करता है।

हमारा पवित्र आराधनालय।

यह यरूशलेम मे सिय्‍योन को दर्शाता है।

जितने तुझे छोड़ देते हैं।

यहाँ ”तुझे” शब्‍द यहोवा को दर्शाता है।

उनके नाम भूमि ही पर लिखे जाएँगे उन्होंने त्याग दिया है।

“ तुम उन लोगो को त्‍याग डालोगे जो तुम से दूर हो जाते है।“

जीवन के जल के सोते।

यिर्मयाह यहोवा की तुलना पानी के सोते से करता है। अत; ताजे पानी का सोता “ या “ सभी जीवन का निकास।

तब मैं चंगा हो जाऊँगा........,तब मैं बच जाऊँगा।

“तुम सच मे मुझे चंगा कर चुके हो.......तुम सच मे मुझे बचा चुके हो।“

मैं तेरी ही स्तुति करता हूँ।

“ जिसकी मे स्‍तुति करता हूं।“