hi_tn/jer/17/07.md

837 B

वह उस वृक्ष के समान होगा जो नदी के किनारे पर लगा हो।

यहोवा पर भरोसा करने वाला व्यक्ति हमेशा सफल होता है, जैसे कि एक पेड़ जब नदी द्वारा लगाया जाता है। बारिश नहीं होने पर इसको असर नहीं होता है।

जब धूप होगा तब उसको न लगेगा।

"वह परेशान नहीं होगा कि गर्मी का मौसम आ रहा है।

उनके विषय में कुछ चिन्ता न होगी।

उसे चिंतित नहीं होगी।