hi_tn/jer/16/07.md

1.6 KiB

तू भोज के घर में इनके साथ खाने-पीने के लिये न जाना.........और न लोग पिता या माता के मरने पर किसी को शान्ति के लिये कटोरे में दाखमधु पिलाएँगे।

“जब उनके रिश्‍तेदार की मृत्यु हो जाती है तो लो़गो को शांती मत दो”

सेनाओं का यहोवा, इस्राएल का परमेश्‍वर।

यह इस्राएल की भूमि को दर्शाता है, जिसका देवालय इसके केंद्र के रूप में है।

देख।

"सुनो" या "मैं आपको जो बताने जा रहा हूं उस पर ध्यान दें।

तुम लोगों के देखते।

यहाँ “तुम्‍हरा" शब्द बहुवचन है और इज़राइल के लोगों को दर्शाता है। "आपके सामने" या "जहां आप देख सकते हैं

तुम्हारे ही दिनों में।

“तुम्‍हारे जीवनकाल के दौरान।“

दुल्हे और न दुल्हन का शब्द।

यह शादियों में जश्न मना रहे लोगों को दर्शाता है।