hi_tn/jer/15/13.md

1.4 KiB

सामान्य जानकारी।

"इन आयतों मे यहोवा इस्राएल देश से बात करता है जैसे कि वह एक व्यक्ति हो।”

धन-सम्पत्ति और खजाने।

शब्‍द “धन” और “खजाने” का मतलब एक ही बात है और किसी भी चीज को दर्शाता है जिसे लोग बहुमूल्य मानते है।

लुट।

ऐसी चीजे जो आप किसी देश को हराने के बाद उनसे चुराते हैं।

ऐसे देश में चला जाएगा जिसे तू नहीं जानती है।

एक ऐसा देश जो तुम्‍हारे लिए अनोखा है।

मेरे क्रोध की आग भड़क उठी है, और वह तुम को जलाएगी।

परमेश्‍वर के क्रोध के बारे मे बात की जाती है जैसे कि यह एक विनाशकारी आग थी। मैं तुम्‍हें नष्ट कर दुँगा क्‍योकि मैं तुमसे बहुत नाराज हूं।