hi_tn/jer/13/20.md

1.4 KiB

सामान्य जानकारी।सामान्य जानकारी।

यहोवा यरूशलेम के लोगों से बात कर रहा है।

अपनी आँखें उठाकर उनको देख।

"समझ लो तुम्‍हारे साथ क्या हो रहा होगा।“

वह सुन्दर झुण्ड जो तुझे सौंपा गया था कहाँ है ?

"सभी लोगों को लें लिया गया है।"

जब वह तेरे उन मित्रों को तेरे ऊपर प्रधान ठहराएगा जिन्हें तूने अपनी हानि करने की शिक्षा दी है,।

“जिन लोगों को तुमने अपने मित्र समजा था वे तुमको जीतेंगे और तुम पर शासन करेंगे।“

जिन लोगों को आपने सोचा था कि आपके मित्र थे वे आपको जीतेंगे और आप पर शासन करेंगे।

यहोवा उन्हें बता रहा है कि उनका कब्जा सिर्फ उस दर्द की शुरुआत है, जिससे वे गुजरेंगे।