hi_tn/jer/13/18.md

1.0 KiB

सामान्य जानकारी।

यहोवा यिर्मयाह से बात करना जारी रखता है वह यिर्मयाह को बता रहा है कि यहूदा के राजा और राजा की माँ को क्या कहना है।

तुम्हारे सिरों के शोभायमान मुकुट उतार लिए गए हैं।

“तुम अब राजा और रानी माँ नहीं रहोगी।

राजमाता।

राजा की माँ।

दक्षिण देश के नगर घेरे गए हैं,।

“तुम्हारे दुश्मन दक्षिण देश को बंद कर देंगे।“

सम्पूर्ण यहूदी जाति बन्दी हो गई है।

"दुश्मन यहूदा को बंदी बना लेंगे।“