hi_tn/jer/10/03.md

958 B

सामान्य जानकारी।

यहोवा ने उन्‍हे सिर्फ याद दिलाया है कि वे देश के तौर-तरीके न सीखे और न ही आसमान मे होने चाली चीजो से चितित हो।

कारीगर ।

“एक आदमी यो अपने काम मे निपुण है।“

पुतले।

पुतला पक्षियों को डराने और फसलो को खाने से रोकने के लिए बनाया गया एक आदमी जैसा है।

ककड़ी।

एक सब्‍जी जो आमतोर पर लंबी होती है जिसमे हरी त्‍वचा और सफेद मांस होता है जिसमे बहुत पानी होता है।