hi_tn/jer/09/25.md

2.2 KiB

सामान्य जानकारी।

यह यहोवा का वचन है।

कि ऐसे दिन आनेवाले हैं।

“ऐसा समय होगा।“

यहोवा की यह वाणी है।

जो यहोवा ने कहा है।

कि जिनका खतना हुआ* हो, उनको खतनारहितों के समान दण्ड दूँगा।

यह इस्राएल के लोगों को दर्शाता है जिन्होंने शारीरिक रूप से खतना करके यहोवा की वाचा में प्रवेश किया है, लेकिन जिन्होंने अपनी वाचा का पालन नहीं किया है।

और उन रेगिस्तान के निवासियों के समान जो अपने गाल के बालों को मुँड़ा डालते हैं।

यह शायद उन लोगों को दर्शाता है जो एक मूर्तिपूजक भगवान का सम्मान करने के लिए अपने बालों को छोटा करते हैं।

और उन रेगिस्तान के निवासियों के समान जो अपने गाल के बालों को मुँड़ा डालते हैं।

और सभी लोग जो जगल के किनारे रहते है।

क्योंकि ये सब जातियाँ तो खतनारहित हैं।

“क्‍योकि ये जातियाँ खतना के माध्यम से यहोवा के साथ वाचा मे प्रवेश नही करते थे।“

और इस्राएल का सारा घराना भी मन में खतनारहित है।

“और इस्राएल के सभी लोगो ने उसकी आज्ञा मानकर यहोवा के साथ वाचा नही रखी है।“